Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

बरवाडीह ,बेतला ,पलामू ,महिला जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के गुरूछात्राए शैक्षणिक भ्रमण में पहुंची बेतला नेशनल पार्क ,।

बरवाडीह ,बेतला ,पलामू ,महिला जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के गुरूछात्राए शैक्षणिक भ्रमण में पहुंची बेतला नेशनल पार्क ,।

बरवाडीह //बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

पलामू महिला जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान मेदनिनगर पलामू का सत्र 2017 ,2019, का N.C.T.E. नियम के तहत शैक्षणिक भ्रमण कराया गया ,जिसमें प्राचार्य मारिया गोरेवी तिर्की के निर्देश पर शिक्षक डां,मनोज चौधरी डां, धिरेन्द्र सिंह नुशरत अंजुम ,लिपीक ,निरज कुमार सिंहा अनुसेवक अखिलेश्वर कुमार गौतम कुमार इस भ्रमण में सहयोग किए ,वहीं इन जगहों पर की गई भ्रमण बेतला पार्क केचकी संगमतट सभी गुरूछात्राए भ्रमण कर कई तरह की वन एवं प्राणी की जिवणी सम्बंधित जानकारी प्राप्त की वहीं टाइगर चिंता हिरण बंदर बाइसन लेप्ट हाथी सम्बंधित बेतला गाइड से जानकारी प्राप्त की पार्क भ्रमण के बाद नुशरत अंजुम ने बोली की बेतला पार्क बहुत ही सुंदर है हमलोग फिर अंतिम सत्र में बेतला पार्क घुमने आएंगे । वहीं बरवाडीह के पवन कुमार शांति निकेतन के डायरेक्टर ने सभी गुरूछात्राए घुमने आए लोगों को अपने सहयोग से वाहन उपलब्ध करा कर शैक्षणिक भ्रमण कराए ,और साथ में पार्क भी भ्रमण किए ,।

Related Post