Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

रामगढ़ थाना में नवनिर्मित पुलिस मेस का एसपी प्रभात कुमार ने किया उद्घाटन

रामगढ़ थाना में नवनिर्मित पुलिस मेस का एसपी प्रभात कुमार ने किया उद्घाटन

 

पांच माह में 24 लाख की लागत से तैयार हुआ पुलिस मेस

रामगढ़। थाना परिसर में बुधवार को पीवीयूएनएल सामुदायिक विकास योजना के तहत निर्मित भव्य पुलिस मेस का उद्घाटन किया गया। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने विधिवत फीता काटकर और शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया। वहीं मेस में पूजा और हवन का भी आयोजन किया गया।

अवसर पर पुलिस कप्तान और पीवीयूएनएल के अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के बीच इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए अपनी बातें रखीं। एसपी ने कहा कि रामगढ़ थाना कैंपस में महिला थाना भी है, एसटीएससी थाना भी है और पास में पुलिस मेंस एसोसिएशन का कार्यालय है। मेस से पुलिसकर्मियों को काफी सुविधा होगी। एक साथ 100 पुलिसकर्मी भोजन कर सकेंगे। मेस की सुविधा से पुलिसकर्मियों का मनोबल उंचा रहेगा और जनता की सेवा में और भी बेहतर तरीके से योगदान दे सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि साथ ही थाना आनेवाले आम नागरिकों को भी चाय नाश्ते की सुविधा उपलब्ध हो सके, इसकी व्यवस्था भी की जा रही है। यह मेस एक बड़ी उपलब्धि है। पीवीयूएनएल के इस सहयोग को रामगढ़ पुलिस हमेशा याद रखेगी।

 

पीवीयूएनएल के सीईओ प्रेम प्रकाश ने कहा कि मैं खुद को गौरवान्वित समझ रहा हूँ। पुलिस मेस पांच माह में 24 लाख की लागत से पूर्ण किया गया है। इससे हमारे पुुुलिस के जवानों को सहूलियत होगी और उनकी कार्य क्षमता बढ़ेगी। पीवीयूएनएल क्षेत्र में हम समाजिक विकास और सुविधाओं को लेकर हमेेेशा प्रतिबद्ध रहेेंंगे।

उद्घाटन समारोह में पीवीयूएनएल के सीईओ प्रेम प्रकाश, सीजीएम एचआर सेबेस्टियन जोसेफ, जीएम सिविल कुंतल मजूमदार, एजीएम इलेक्ट्रिकल तुषार कुमार, डीजीएम सिविल मृत्युंजय कुमार यादव, डीजीएम एचआर देवाशिष्ठ, राजेश कुमार डुंगडुंग, मोहित जैन, रूद्र प्रतापसिंह, सुजीत कुमार, अंशु कच्छप सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Post