दक्षिण पोटका से वर्ष 2017 में बने राजपथ की मुवावजे से बंचित भू स्वामीओं को जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह जिला भूमि सुधर उप समाहर्ता रविन्द्र गागराई के पास लेकर पँहुचे पोटका के पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल। भू स्वामीओं ने रखी अपनी समस्यायें। किसी के पास जमीन रजिस्ट्री डीड तो है लेकिन म्युटेशन नही हुआ है, – किसी की पारिवारिक हिस्सेदारी की समस्या तो किसी की एक की प्लॉट में दूसरे को नोटीस जारी, तो किसी किसी के द्वारा छः माह पूर्व आवेदन जमा किये जाने के बाद भी मुवावजा राशी नहीं मिलने आदि की समस्यायें रखी गई उनके सामने। डी सी एल आर श्री गागराई द्वारा सब की बातें गंभीरता से सुनी गई तथा उचित मार्गदर्शन दी गई एवं त्वरित कार्रवाई कि आश्वासन भी दी गई – अन्ततः आश्वस्त होकर भू स्वामीओं ने मुआवजा प्राप्त हेतु आवेदन भी जमा किये। आज पूर्व जिलापार्षद श्री मंडल के नेतृत्व में जिला भूमि उपसमहर्ता से मिलने वालों में – गड़ीन्दा के ग्राम प्रधान – पियूष मंडल, मुनिराम बास्के, प्रशांत मंडल, बिरसा मुंडा,रोहित मंडल, चैतन कैबर्त, कालीचरण मुंडा, आकाश मंडल, रंजीत कैबर्त, चिंता कैबर्त, घाशिराम भकत, गणेश सरदार, पुकुल सरदार, शिव चरण कैबर्त आदि उपस्थित रहे
पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल मुआवजा से वंचित भू स्वामियों को लेकर पहुंची भूमि सुधर उप समाहर्ता रविंद्र गगराई के पास
