Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

चलती ट्रक में लगी आग,आग में चालक झुलसा, हालत गंभीर

*चलती ट्रक में लगी आग,आग में चालक झुलसा, हालत गंभीर*

 

*रामगढ़ (रांची):* झारखण्ड के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हज़ारीबाग-रामगढ़ मार्ग में अचानक चलती ट्रक में आग लग गयी। आग लगने से चालक झुलस गया है।बताया गया कि घटना सोमवार देर रात की है।बताया जा रहा है कि ट्रक राँची से हजारीबाग की तरफ जा रही थी। उसी दौरान अचानक ट्रक में आग लग गयी और ट्रक धू-धू करके जल गया. ट्रक में अचानक आग लगने के कारण ड्राइवर और खलासी दोनों अंदर ही रह गये और बुरी तरह से झुलस गये। ड्राइवर की हालत गंभीर बतायी जा रही है। ट्रक जलता देख आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी रामगढ़ थाना को दी। वहीं सूचना पाकर पुलिस और दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता,तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुकी थी।आनन-फानन में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को रामगढ़ सदर अस्पताल में भेजा।आग में झुलसने के कारण ड्राइवर की स्थिति गंभीर है। स्थानीय लोगों के अनुसार चालक बुरी तरह जल गया है।

Related Post