लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में माओवादियों ने सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य लगे तीन मशीन, दो पानी टैंकर को आग के हवाले कर दिया है। घटना मंगलवार को अहले सुबह अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र हेन्हे एवं रोडो टोली की है। नक्सलियों ने संचालित पथ निर्माण तथा पुलिया निर्माण को बंद करवा दिया है। उल्लेखनीय है कि भाकपा (माओवादी) संगठन ने 2 दिसम्बर से साल भर तक आहूत पीएलजीए के दो दशकीय वर्षगांठ का सफल समारोह व 21 वीं वर्षगांठ 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर 2021 तक पूरे जोश के साथ मनाने के का आह्वान किया है। मशीनों व टेंकर को आग के हवाले कर भाकपा माओवादी संगठन ने एक बार फिर सक्रिय होने का प्रमाण दे डाली है। तीन मिक्चर मशीन दो पानी टैंकर को आग के हवाले किया साथ ही चेतवनी दिया गया कि कार्य आरम्भ होने पर मुंशी की ही पिटाई करने की धमकी तक दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त पथ निर्माण निंदी से हेन्हे तक 8 किलोमीटर तक किया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार माओवादी 8 से 10 की संख्या में थे। घटना को अंजाम देने के बाद वे निंदी गांव की ओर से हेन्हे होते हुए लातेहार सीमा की ओर कुच कर गया। इसी बीच रोडो टोली से हेन्हे पथ में पथ निर्माण एवं पुलिया निर्माण में बाधा पहुंचाते हुए पानी टैंकर सहित तीन मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया। रोडो टोली के समीप चल रही पुलिया निर्माण कार्य में दो मिक्चर मशीन को आग के हवाले किया और बैनर पोस्टर छोड़ हेन्हे की ओर बढ़ गए। हेन्हे सरकारी विद्यालय के समीप पीसीसी ढलाई में लगे एक मिक्चर मशीन एवं दो पानी टैंकर को आग के हवाले कर दिया गया। साथ ही पानी टैंकर में खोरोच कर लिखा गया कि कार्य आरम्भ होने पर मुंशी की होगी पिटाई।जिसकी जिमेदारी भाकपा माओवादी ने बैनर एवं पोस्टर छोड़ लिया। कार्य बंद करवाते हुए मजदूरों से मजदूरी भुगतान की बात पूछते हुए कम मजदूरी में कार्य नही करने का बात कहा गया। घटने के बाद से गांव में काफी सन्नाटा छाया हुआ है। बता दें कि उक्त पथ में तीन बड़ा पुल निर्माण कार्य चल रहा है। जहां से समय से पहले जेसीबी मशीन ट्रैक्टर को सुरक्षित हटा लिया गया था। जिसके कारण सभी गाड़ी बच गया। अगर पुलिया में कार्य आरम्भ रहने से घटने के विकराल रूप हो सकता था।