Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

बेतला नेशनल पार्क अगले आदेश तक 10,बजे से 5, बजे तक पर्यटकों के लिए रहेगी खुला । बेतला रेंजर प्रेम ,

बेतला नेशनल पार्क अगले आदेश तक 10,बजे से 5, बजे तक पर्यटकों के लिए रहेगी खुला । बेतला रेंजर प्रेम ,

बरवाडीह /बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला नेशनल पार्क में इन दिनों लगातार जानवरों की जनगणना होने के कारण पार्क का समय में परिवर्तन किया जा रहा इसलिए अब अगले आदेश तक पर्यटकों के पार्क भ्रमण के लिए समय 10,बजे से शाम 5, बजे तक मंगलवार से पार्क गेट खुलेगी जिससे पर्यटक पार्क में प्रवेश कर सकेंगे । बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने कहा की बेतला नेशनल पार्क में अभी 1,से 8तक जंगली जानवरों की जनगणना के साथ साथ अन्य कार्य भी किया जा रहा जिसके कारण समय में परिवर्तन किया गया है पर्यटको को सुविधा को देखते हुए अब 10, बजे से 5,बजे तक पार्क खुला रहेगी ।

Related Post