Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

बेतला , आर्टीका वाहन के चपेट में आने से तीन लोग हुआ घायल धक्का मारकर भागने के दौरान आर्टीका वाहन पलटी

बेतला , आर्टीका वाहन के चपेट में आने से तीन लोग हुआ घायल बेतला के तुरी टोला रोड , धक्का मारकर भागने के दौरान आर्टीका वाहन बेतला गारू मुख्य मार्ग पर

संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट बरवाडीह बेतला

टिकुलिया पत्थर के पास हुई दुर्घटना ग्रस्त ,वाहन में चार लोग थे सवार ,।

 

दुर्घटना ग्रस्त चार पहिया वाहन बेतला गारू मुख्य मार्ग ।

बेतला के नजदिक पलामू किला से घुमकर चार पहिया वाहन जिसका नम्बर P.B.91 H.9212.आर्टीका वाहन आ रहा था इसी बीच तुरी टोला के रहने वाले इसराइल अंसारी पिता फिरोज अंसारी जैनब बीबी को चपेट में लेते हुए घायल कर दिया जिसके बाद धका मारकर चार पहिया वाहन बेतला गारू मुख्य मार्ग टिकुलिया पत्थर के संतुलन खो कर पल्ट गया जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से चार पहिया वाहन में सवार लोग को सुरक्षित निकाला गया और सभी लोग को इलाज के लिए बरवाडीह हास्पीटल में भेजा ।वहीं बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह को ग्रामीणों ने सुचना दिया जिसके बाद बरवाडीह पुलिस घटना स्थल पहुंचकर वाहन सुरक्षित निकालकर कब्जे में लेकर कर रही है घटना की कर रही जांच ।

Related Post