Breaking
Fri. Feb 14th, 2025

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी) सप्ताह शुरू हो गया है। मनातू थाना क्षेत्र के चक इलाके में पोस्टरबाजी की है

भाकपा माओवादी का पीएलजीए सप्ताह शुरू, मनातू के चक इलाके में की गई पोस्टर बाजी

माओवादियों ने पीएलजीए से जुड़ने का आह्वान किया है और आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन और पंचायत भवन में आवेदन देने की बात कही है

 

डालटनगंज :

 

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी) सप्ताह शुरू हो गया है। यह आठ दिसंबर को खत्म होगा। नक्सलियों ने इस सप्ताह के पहले दिन जिले के मनातू थाना क्षेत्र के चक इलाके में पोस्टरबाजी की है।

ग्रामीण इलाकों में चिपकाये औऱ फेंके गये पोस्टर व बैनर में नक्सलियों ने पीएलजीए (PLGA) का गुणगान किया है और लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है।

विदित हो कि माओवादी दो से आठ दिसंबर तक अपना पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं। माओवादी फौजी कार्रवाई के लिए पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गोरिल्ला आर्मी का इस्तेमाल करते हैं।

मनातू के थाना प्रभारी पवन कुमार यादव ने बताया कि करीब 15 पोस्टर बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चक के कलाली रोड में पोस्टर बाजी की गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि बुधवार की देर रात करीब 2.30 बजे के आसपास एक युवक पैदल कलाली रोड से होते हुए निकला और कुछ जगहों पर पोस्टर फेंका और चिपकाया। युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

इधर, भाकपा माओवादी द्वारा लंबे समय बाद कुख्यात रहे चक इलाके में पोस्टर लगाए जाने और फेंके जाने से दहशत का माहौल बन गया है।

बताते चलें कि लंबे समय तक चक का इलाका नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना रहा था। नक्सलियों की मौजूदगी के कारण ही यहां कुछ वर्ष पहले पिकेट की स्थापना की गई है। बावजूद पिकेट और सीआरपीएफ कैंप से सटे इलाके में पोस्टर बाजी होने से एक बार फिर माओवादियों की मौजूदगी की संभावना व्यक्त की जा रही है।

भाकपा माओवादी का पीएलजीए सप्ताह शुरू, मनातू के चक इलाके में की गई पोस्टर बाजी

क्या लिखा है पोस्टर में

पोस्टर में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पीएलजीए से जुड़ने का आह्वान किया है। इसके लिए नक्सलियों ने आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन और पंचायत भवन को अपना भर्ती केंद्र बना दिया है। भर्ती के लिए यहीं पर आवेदन देने के लिए माओवादियों ने आग्रह किया है।

Related Post