*मनचले को टंडवा पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल*
टंडवा (चतरा) :थाना क्षेत्र के राहम (जमुनिया टांड) निवासी उपेन्द्र यादव नामक युवक द्वारा अपने हीं गांव के 16 वर्षिया किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप थाना में लिखित आवेदन देकर एक युवती ने लगाई है। इसपर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अवर निरीक्षक भोलानाथ दास ने त्वरित संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कांड संख्या 191/21 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती शौच करने के लिए सुबह नदी गई थी तभी सुनसान व अकेले देखकर आरोपी युवक ने गंदी नियत से पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगा । वहीं युवती द्वारा हल्ला करने से डरकर आरोपी के भागने पर पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसपर कानूनी कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत थाना में दिया गया था।