जिला अभियंता ने किया कब्रिस्तान बाउंड्री एवं अर्धनिर्मित पुल निर्माण की जांच
बाउंड्री से बंगला इंटा एवं पुल से घटिया बालू हटाने का दिया निर्देश
गुणवत्तापूर्ण कार्य का संवेदक को दिया निर्देश
फोटो
कान्हाचट्टी :- शनिवार के अंक में छपे खबर का असर ऐसा हुआ कि जिला से टीम पहुंच कर कार्य मे गुणवत्ता की जांच की गई।जिसमें प्रखण्ड के सायल गांव एवं कान्हाचट्टी बाजार से डोंडागड़ा पथ में पड़ने वाला गहरी नदी में छती ग्रस्त पुल की मरम्मती कार्य की गुणवत्ता की जांच करने जिला अभियंता जावेद अंसारी एवं सहायक अभियंता आनंद पांडेय तथा कनीय अभियंता अनिल कुमार ने निरीक्षण कर संवेदक को कई दिशा निर्देश दिया है।श्री अंसारी ने कब्रिस्तान के बाउंड्री में लगाए जा रहे बांग्ला ईंट को हटाकर चिमनी इंटा लगाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति के सरकार के कल्याणकारी योजनाओं में लूट नही होने देंगे,कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश भी दिया।वहीं श्री अंसारी ने बाउंड्री के फाउंडेशन में हो रहे डेम्प्रुस एवं अन्य कार्य को गहराई से जांच किया।वही बाउंड्री के बगल में कान्हाचट्टी से डोंडागड़ा पथ में पड़ने वाली बड़की नदी(गहरी) नदी पर छतिग्रस्त पुल की भी जांच किये।जहां पर ग्रामीणों ने जिला परिषद को शिकायत किया था कि पुल निर्माण में घटिया बालू(मिट्टी युक्त)लगाया जा रहा है,जिसके बाद कार्यपालक अभियंता ने जांच करने पहुंचे और पुल निर्माण के संवेदक को मिट्टी युक्त बालू को हटाने एवं क्वालिटी वाली बालू को लागाने का निर्देश दिया।वहीं संवेदक को उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण भी सही ढंग से हो ताकि गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं उठावे।
इधर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने भी जिला के निर्देश के आलोक में कनीय अभियंता को बाउंड्री की जांच करने भेजे।जिसमे कार्य स्थल पर घटिया बंगला इंटा को अविलम्ब हटाने का निर्देश कनीय अभियंता ने संवेदक को दिया ।बी डी ओ श्री महतो ने कहा कि जांच रिपोर्ट जल्द ही जिला को भेज दिया जाएगा।वही कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा।
जिला अभियंता ने किया कब्रिस्तान बाउंड्री एवं अर्धनिर्मित पुल निर्माण की जांच बाउंड्री से बंगला इंटा एवं पुल से घटिया बालू हटाने का दिया निर्देश
