*बेतला ,टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सड़क का चौड़ीकरण का काम शुरू , डीएफओ कुमार अशीष ने संवेदक को सख्त दिया आदेश जंगल में जानवर किसी तरह का ना हो परेशानी ।*
बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बेतला से महुआडांड़ के बीच पीटीआर क्षेत्र में सड़क की चौड़ीकरण शुरू कर दिया गया है इस टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आमजनताओ की परेशानी को देखते हुए सड़क जर्जर हो गया था जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिलते रहता था इसी लिए वन विभाग के अधिकारियों ने जनताओ की समस्या को देखते हुए सड़क का कार्य को मरम्ती और चौड़ीकरण करण करने का दिया आदेश ,संवेदक ने कार्य को शुरू कर दिया है *इन नियमों के तहत डीएफओ कुमार अशीष ने दिया आदेश ,बेतला से रोड किनारे मिट्टी का भरवट 4,1/2, और बक्शा मोड़ से 3,/12, चौड़ीकरण करना है वो भी सिर्फ मिटी भरना है जिससे जंगली जानवर का कोई परेशानी नहीं हो सिर्फ मिटी भरना है पक्का सड़क का काम नहीं होने दिया जाएगा किसी तरह का जंगल और जानवर को परेशानी ना हो संवेदक इस बात को ख्याल रखें किसी तरह का नुकाशान वन विभाग बर्दास्त नहीं करेगी ,जांच कर कारवाई की जाएगी किसी तरह का जंगल जानवर को परेशानी हुआ तो । बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने कहा की हमलोग सड़क का चौड़ीकरण पर नजर बनाए हुए हैं किसी तरह का कोई जंगल और जानवर को नुक्सान ना हो इस बात को लेकर संवेदक को बता दिया गया ,और वन विभाग के पुरे टीम नजर बनाए हुए हैं ।