Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

धनबाद रेल मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड के रिचुछुटा-डेमू स्टेशनों के बीच किलोमीटर 206/25-27 के बीच अप एवं डाउन लाइन पर माओवादियों ने बम ब्लास्ट कर रेल पटरियों को उड़ा दिया है।

 

माओवादी नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी संगठनों की विभिन्न इकाईयों की ओर से गत 15 नवंबर से प्रतिरोध दिवस मनाया जा रहा है। शुक्रवार को इसका आखिरी दिन था। जबकि 20 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसी बीच माओवादियों ने झारखंड में अपने सबसे सॉफ्ट टारगेट ‘रेल’ को अपना निशाना बनाया है। बीती रात करीब 12:50 बजे धनबाद रेल मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड के रिचुछुटा-डेमू स्टेशनों के बीच किलोमीटर 206/25-27 के बीच अप एवं डाउन लाइन पर माओवादियों ने बम ब्लास्ट कर रेल पटरियों को उड़ा दिया है।

चक्रधरपुर रेल डिविजन में भी नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है।

रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट के कारण कई ट्रेन का रूट डाइवर्ट

18636 सासाराम-रांची और 08310 जम्मू तवी एक्स. डाइवर्ट

भाया गया-कोडरमा-मुरी होकर चलेगी दोनों ट्रेन

रेलवे ने 2 ट्रेन के परिचालन को आज के लिए किया रदद्

रद्द की गई ट्रेनें–

03364 डिहरी ऑन सोन – बरवाडीह स्पेशल रदद्

03362 बरवाडीह- नेसुबोगोमो स्पेशल ट्रेन भी कैंसिल

Related Post