Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

जहरीले सांप के काटने से एक युवक की हालत नाजुक लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

*जहरीले सांप के काटने से एक युवक की हालत नाजुक लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज*

 

*झारखंड// लोहरदगा*

लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के सुदूरवर्ती व सबसे ऊंचा पहाड़ पर बसा व घनघोर जंगलों से गुजरने वाली रानीगंज फतेहपुर गांव निवासी जयराम भगत के 15 वर्षीय पुत्र युराज़ भगत को पैर में जहरीले जंगली सांप ने करीब 6:00 बजे काट लिया था जिसके बाद परिजनों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था इधर परिजन पीड़ित युवक को फौरन बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल लोहारदगा लाया जिसके बाद युवक का इलाज तबीबो के द्वारा चल रहा है ।उल्लेखनीय है कि जंगल प्रभावीत गांव के लोगो को ऐसी कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है कई तरह की जंगली जानवरों का डर बना रहता है ऐसे में गांव के लोगों को रहना एक चुनौती साबित होता है

Related Post