*बेतला ,आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत केचकी में शिवीर का आयोजन 30, लोगों को बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय मुखीया जलेबा देवी ने बुजुर्गो को दिया कम्बल ।*
बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत भवन मे शिवीर का आयोजन किया गया ।इस शिवीर में बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय मुखीया जलेबा देवी पंसस जुबौध सिंह ने दिपप्रवज्लित कर किया उदघाटन ,।
इस शिवीर में स्टोल लगाकर वृधापेंशन ,पीडीएस ई,श्रम, कार्ड ,मनरेगा जाब कार्ड राजस्व विभाग पीएम आवास का आवेदन लिया गया ।इस शिवीर में पीएम आवास का आवेदन 100,वृधापेंशन का 60 कोविड वैक्सीन 50,राशन कार्ड का आवेदन 20 पशुपालन का विभाग में 10, आवेदन प्राप्त हुआ ,बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने कहा की इस शिवीर में आनलाइन तत्काल जनता की समस्या का समाधान किया जा रहा है सरकार आपकी द्वार के तहत गांव गांव में विकास की गती को तेज करना है सरकार का मुख्य उद्देश्य है ,इसी लिए हमलोग पुरे बरवाडीह पंचायत में शिवीर लगाकर समस्या से निजात दिला रहे हैं ।मौके जिप पति मनान अंसारी ,उमेश सिंह बनवारी सिंह शिवीर में रहे उपस्थित ।वहीं प्रखंड कर्मीअनुज श्रवन, एम, ओ ,आपुर्ती विभाग राजस्व कर्मचारी मुरली ,रामेश कुमार अंचल निरीक्षक बनवारी सिंह सुषमा देवी अनुपम्मा देवी अनिल कुमार मनरेगा बीपीओ रवी कुमार , अकरम अंसारी चंदन प्रसाद ,पुनम देवी टुनी कुमारी पर्यक्षक स्वास्थ विभाग के डांक्टर अशीष कुमार डा क्षीतिज कुमार विरेन्द्र कुमार कई लोग रहे उपस्थित शिविर में ।