लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के चेटर जंगल में अवैध खनन की लगातार सूचना मिलने के पश्चात लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर लातेहार एसडीएम शेखर कुमार जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने संयुक्त रूप से शुक्रवार की मध्यरात्रि चेटर जंगल में दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की।
इस दौरान अधिकारियों ने अवैध रूप से भंडारण किए गए करीब 170 टन कोयला जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब सत्तर हजार रुपये बताई जाती है।
इसके पश्चात अवैध खनन एवं भंडारण को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध बालूमाथ थाना में जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस अवैध कारोबार में शामिल दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
इधर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि जिले में कहीं भी अवैध खनन एवं भंडारण नहीं होने दिया जाएगा और ऐसे कारोबार में संलिप्त दोषियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बालूमाथ थाना क्षेत्र में अवैध कोयले का उत्खनन और कारोबार होने की सूचनाएं लगातार मिल रही है और यथासंभव उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।