Breaking
Sun. Jan 19th, 2025

बड़ी संख्या में चोरी के सामानों के साथ चोर गिरोह गिरफ्तार चतरा एसडीपीओ।

*बड़ी संख्या में चोरी के सामानों के साथ चोर गिरोह गिरफ्तार एसडीपीओ।*

 

चतरा  चोरी के सामानों के साथ छः लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की जरूरी करवाई पूरी कर ली गई है।उक्त बातें सदर थाना परिषर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को खिताब करते हुए चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा।

एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लाइन महल्ला स्थित अकलू तिवारी पिता जगदीश तिवारी के घर चोरी का सामान रखा हुआ है। सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुये चोरी का टी०वी० एल०जी० कम्पनी एवं होम थियेटर की बरामदगी की गयी। उक्त सामान राजा तालाब घासी मुहल्ला एवं दीभा मुहल्ला पुरैनीया तालाब स्थित शिक्षक के घर से चोरी करने की बात स्वीकार किये। तत्पश्चात अंकुल तिवारी से कड़ाई से पुछताछ करने पर 06 मोबाईल की बरामदगी की गयी। जिसके संबंध में बताया गया कि ये मोबाईल फोन रामखेलावन यादव घासी मुहल्ला, अशोक सिंह वकील लिपदा, मुकेश प्रसाद श्रीवास्तव के घर से चोरी करने की बात बताया। इनके द्वारा गिरोह अन्य सदस्यों का नाम बताया गया। जिसमें एक नाबालिक सहित कुल 07 लोगों को पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना-अपना अपराध स्वीकार किये तथा इनके निशानदेही के आधार पर चोरी की सामानों की बरामदगी की गयी है। तत्पश्चात सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या -303/21 धारा-457 / 380 भा0द0वि0 एवं कांड सं०-310/21. धारा-414 भा०वि० दर्ज किया गया है।

 

प्रेस कांफ्रेंस  करते हुए कहा की गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व।पता इस प्रकार है अंकुल तिवारी पिता स्व० जगदीश तिवारी ग्राम लाईन मुहल्ला. 2 प्रहलाद राम पिता स्व० शालीग्राम सा० दीमा मुहला, 3. अमीत कुमार उर्फ छतरू पिता रमेश विश्वकर्मा सा० दीमा मुहल्ला, 14 रितिक राणा पिता बिरजु राणा सा० दीना मुहल्ला, 5. अमन कुमार पिता महेन्द्र निषाद सा० किशुनपुर 6 चिकू वर्मा पिता स्व० मलूराम वर्मा सा० झुमरा मुहल्ला सभी थाना सदर जिला चतरा है।

 

बरामद समानों की पेश किया गया जिसमें 11. SKV का स्टेपलाईजर 01. 2 3KV का स्टेपलाईजर 01. मिक्सी मशीन-01. LG कम्पनी का TV एक बन्डल तार, 6 (छ) स्कीन टच मोबाईल पावर बैंक, होम थियेटर-02 पीस और ब्लूटुथ (एयरफोन) शामिल है।

 

छापामारी दल में शामिल सदस्य अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर चतरा। थाना प्रभारी इंसपेक्टर लव कुमार पुलिस अवर निरीक्षक रामवृक्ष राम पुलिस अवर निरीक्षक देवकुमार होरा पुलिस अवर निरीक्षक सिकन्दर सिकु सहायक अवर निरीक्षक शशिकान्त ठाकुर सदर सहायक अवर निरीक्षक दुखीराम महतो सहायक अवर निरीक्षक सोमारू राम सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार टाईगर मोबाईल एवं थाना रिर्जव गार्ड के सशस्त्र बल सदर थाना चतरा शामिल थे।

Related Post