Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने पहल कर सिपाहियों की मदद से सड़क की कराई मरम्मति। महुआडांड़

महुआडांड़-लोध फॉल मुख्य पथ के लोध ग्राम के समीप मोड़ में जर्जर हो चुके सड़क की वजह से लगातार हो रहे दुर्घटना को देखते हुए महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने पहल कर सिपाहियों की मदद से मरमति कराई गई।बताते चके कि लोध ग्राम के मोड़ के समीप सड़क अत्यंत ही जर्जर हो चुकी थी,जिसमे अक्सर दोपहिया वाहन फिसल कर दुर्घटना ग्रस्त हो जाती थी,कुछ दिनों पूर्व ही इसी जगह पर एक दोपहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई थी,वही कई लोग बाल बाल बचे थे।इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि यह पथ पर्यटन स्थल लोध फॉल का मुख्य पथ है जिससे प्रतिदिन सैकड़ो पर्यटक लोध फॉल देखने जाते है,परंतु खराब सड़क की वजह से किसी भी तरह का हादसा होने पर पर्यटको की खुशी गम में बदल जाती है इसलिए सड़क की मरमति काराई गई साथ ही उन्होंने सभी पर्यटको से अपील की कि सभी दोपहिया वाहन सवार हेलमेट एवं चारपहिया वाहन वाले सीटबेल्ट का उपयोग जरूर करे।बताते चले कि 2 वर्ष पूर्व ही महुआडांड़ से लोध फॉल तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था जिसकी मरमति संवेदक के द्वारा 5 वर्षो तक की जानी थी परंतु सड़क निर्माण उपरांत कभी संवेदक ने सड़क की सुधि नहीं ली जिसकी वजह से थाना प्रभारी के द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए सड़क की मरमति काराई गई।

Related Post