लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू टीओपी क्षेत्र के भाटचतरा तिनमुहाँन रामदेव मोड़ के पास से पुलिस ने रहेया गांव के एक युवक का शव बरामद किया है। उसके सिर व शरीर के कई अंगों में चोट के निशान थे। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है।
मवेशी लेकर जा रहे चरवाहे ने बुधवार की अहले सुबह युवक का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों को दी। जिसके बाद शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भींड़ जुट गई। जहाँ घटना स्थल पर एक अपाची बाइक जेएच 01CQ 4561 पड़ा हुआ था। युवक की पहचान रहेया गांव निवासी सहेशर लोहरा के पुत्र सुशील कुमार लोहरा (22) के रूप में की गई।
जिसके बाद घटना की जानकारी बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो व टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार को दी गई। घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र व टीओपी प्रभारी कुंदन ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा, पुलिस अपना काम निष्पक्षता से कर रही है।
इधर, मृतक की मां पूर्णिमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार रात्रि अपने पुत्र सुशील को खाना खिलाकर पति पत्नी अपने कमरे में और बेटा बगल के कमरे में सोने चला गया। सुबह देर तक नहीं उठा तो आवाज देकर उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
जब खिड़की के नजदीक गया तो खिड़की के ईंट बिखरे पड़े थे। जबकि दरवाजा नहीं रहने के कारण खिड़की ईंट से बंद किये गए थे। जब खिड़की से घर के अंदर गया तो बाइक और सुशील दोनो गायब थे। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान ग्रामीणों से भाटचतरा गांव में उसका शव पड़े होने की सूचना मिली।
कुछ लोग दबी जुबान से प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बता रहे हैं। हालांकि पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। हत्या कर शव को फेंक दिए जाने की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मुहल्ले में मातम छा गया है