*बिहार STF की झारखंड के हजारीबाग में बड़ी कार्रवाई, आर्म्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7 बड़े हथियार तस्कर गिरफ्तार*
बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के हजारीबाग में बड़ी आर्म्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इससे साथ ही 7 बड़े हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए हथिया स्मगलरों के पास से 52 पिस्टल सेट, ड्रिल मशीन दो लेथ मशीन दो वेल्डिंग मशीन एक मोटर एक जनरेटर, पिस्टल का बट 32 मोटरसाइकिल और काफी संख्या में हथियार बनाने के सामान बरामद किए गए हैं. सभी तस्करों से पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि ये सभी मुंगेर के रहने वाले हैं और हजारीबाग में एक बड़ी अवैध फैक्ट्री चला रहे थे.
एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 13 नवंबर को हजारीबाग जिला के विष्णुपुर थाना क्षेत्र के विष्णुपुरग्राम के सातमाइल चौक पर छापामारी कर एक हथियार फैक्ट्री का उद्ववेधन किया गया.
इस कार्रवाई में कुख्यात हथियार तस्कर मोहम्मद सोनू पेसर मोहम्मद शमीम, मोहम्मद इमरान पेसर मोहम्मद हसन, मोहम्मद नसीम पेसर मोहम्मद इसराफिल, मोहम्मद इमरान पेसर मोहम्मद हाशिम महरुम को अरेस्ट किया गया. ये सभी मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.मोहम्मद मुस्ताक पेसर गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद शमीम अख्तर पेसर अलीमुद्दीन महरुम, मोहम्मद अख्तर पेसर मोहम्मद सोबरती सभी बोकारो जिला के नावाडीह थाना के निवासी हैं. इनस सभी को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से काफी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार एवं हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है.