Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

ओबीसी मोर्चा उपवास रखकर लातेहार जिले में आरक्षण देने और झारखंड में 52 परसेंट आरक्षण देने की मांग की .

ओबीसी मोर्चा उपवास रखकर लातेहार जिले में आरक्षण देने और झारखंड में 52 परसेंट आरक्षण देने की मांग की .
झारखंड सरकार अपना वादा पूरा करें ओबीसी आरक्षण को बढ़ाएं.

लातेहार जिले में विभिन्न अपने व्यवसाय केंद्र आवास में उपवास र ख करके सरकार का ध्यान आकर्षित किया .सरकार अपना वादा पूरा करें झारखंड में ओबीसी की आरक्षण को बढ़ाए. लातेहार जिले में ओबीसी की आरक्षण जीरो है यहां पर भी आरक्षण देने की व्यवस्था करे

ओबीसी आरक्षण के ले कर छात्रो ने उपवास रखें और लातेहार जिले में आरक्षण जीरो रहने से छात्रों को वैकेंसी में कोई लाभ नहीं हो रहा है जो लातेहार के ओबीसी के साथ घनघोर अन्याय है.

इस उपवास में ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद राजीव रंजन प्रसाद धन श्याम प्रसाद शुभ प्रसाद. सुजीत यादव रिसाउन अंसारी कपील प्रसाद सुरेश प्रसाद सहित सौक्डो लोगों ने उपवास रखकर के आरक्षण की मांग की .

Related Post