पोटका प्रखंड अंतर्गत जानमडीह पंचायत के मझगाँव ग्राम में सड़क बहुत ही जर्जर खराब स्थिति मैं था जिसको लेकर ग्राम वासियों को आने जाने में बहुत दिक्कतों एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था बरसात में जगह जगह पर पानी जम जाने के कारण सड़क कीचडनुमा हो जाता था जिसको देखते हुए पोटका विधानसभा के क्षेत्र की कर्मठ विधायक संजीव सरदार जी के विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो के पोटका प्रखंड कोषाध्यक्ष माननीय श्री पोल्टू मंडल जी के द्वारा अपने निजी खर्च से सड़क में जेसीबी मशीन लगा कर जर्जर सड़क को चलने लायक बनाया गया इस काम में विधायक जीके प्रतिनिधि पलटू मंडल जी के साथ सोनिया मुंडा जी भी उपस्थित रहे