Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

विधायक प्रतिनिधि पलटू मंडल जी ने निजी खर्चा से जेसीबी लगाकर मजगांव के जर्जर सड़क की मरम्मती की

पोटका प्रखंड अंतर्गत जानमडीह पंचायत के मझगाँव ग्राम में सड़क बहुत ही जर्जर खराब स्थिति मैं था जिसको लेकर ग्राम वासियों को आने जाने में बहुत दिक्कतों एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था बरसात में जगह जगह पर पानी जम जाने के कारण सड़क कीचडनुमा हो जाता था जिसको देखते हुए पोटका विधानसभा के क्षेत्र की कर्मठ विधायक संजीव सरदार जी के विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो के पोटका प्रखंड कोषाध्यक्ष माननीय श्री पोल्टू मंडल जी के द्वारा अपने निजी खर्च से सड़क में जेसीबी मशीन लगा कर जर्जर सड़क को चलने लायक बनाया गया इस काम में विधायक जीके प्रतिनिधि पलटू मंडल जी के साथ सोनिया मुंडा जी भी उपस्थित रहे

Related Post

You Missed