– पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता स्थित झाटी पावरू मैं बैठक के साथ भूमिज समाज का एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें चर्चा किया गया कि जो अखबार का माध्यम से आदिम भूमिज मुंडा समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष जानमडीह के दिनेश सरदार सचिव चापी के धीरेंद्रनाथ सरदार दोनों ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मन् आड़न और समाज के अहित में बयान बाजी किया जिसका हेड लाइन जूड़ी दरबार टाड़ी धार्मिक स्थल को बदनाम करने की सजीश सफल नहीं होगी इससे आदिवासी भूमिज समाज और आदिवासी भूमिज युवाओं ने आक्रमित होकर तत्कालीन बैठक का आयोजन कर प्रेस वार्ता भी किए इसमें सभी वक्ताओं का कहना है की जूड़ी दरबार टाड़ी एवं संस्कृत धार्मिक स्थल का कोई खतरा नहीं है यह खतरा आदिम भूमिज मुंडा समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश सरदार एवं धीरेंद्रनाथ सरदार की खतरा एवं समझने में साजिश लगता है जो कि हमेशा दोनों पदाधिकारी समाज को गुमराह करने की काम करता है संस्कृति पहचान को खत्म कर समाज को नेस्तनाबूद करने का साजिश करते हैं जुड़ी दरबार टाड़ी मैं बनी सामुदायिक भवन विकास भवन एवं आदिवासी कलाभवन को अपना स्वार्थ के लिए हड़प कर रखा है पत्थर तोड़ने वाला ठेकेदार बिजली ठेकेदार को भाड़ा में देकर उक्त सामुदायिक भवन को दुरुपयोग किया है इतना ही नहीं मैदान को शैलेग डंपिंग पोंणड बना रखा है और डंपर प्रति ₹400 शुल्क अदाएं करता है यह दोनों कभी सामाजिक हित में कार्य नहीं किया क्योंकि दिनेश सरदार टाटा कंपनी मैं वॉचमैन था धीरेंद्रनाथ सरदार स्कूल के मास्टर था इन दोनों का समाज से क्या लेना देना है इन्हें ना सामाजिक स्वशासन का ज्ञान है ना भूमिज समाज संस्कृति रिवाज का कोई जानकारी है लोग द्वारा जब-जब समाज का कार्यक्रम जूड़ी दरबार टाड़ी मैं रखा जाता है तब तब मुख्य गेट पर ताला जोड़ देते हैं बगल से कोई नहीं जाए जिसके लिए करीब 5 फीट का गड्ढा खोदकर रखा जाता है इन और हरकतों का विचार करते हुए उपस्थित समाज के बुद्धिजीवियों एवं युवा महिलाओं ने निर्णय लिया की आदिवासी भूमिज समाज के जूड़ी दरबार टाड़ी को समाज के कार्यक्रम में खोल देंगे तथा इसकी व्यवस्था बनाएंगे इन दोनों के अंदर सुबुद्धि हो क्योंकि यह लोग समाज को नहीं पहचान सका है तो समिति को कैसे संचालित करेंगे बैठक में पटका प्रखंड के अलावा जमशेदपुर मुसाबनी राजनगर डुमरिया प्रखंड से जैसे कि शुभंकर सिंह सिद्धेश्वर सरदार हरीश सरदार बसंती सरदार मानिक सरदार शत्रुघ्न सरदार सपन सरदार रामेश्वर सरदार जयंती सरदार सोनाराम भूमिज जयपाल सिंह सरदार आदि लोग उपस्थित रहे