परसाही गांव पुनः अंधेरे में
नया ट्रांसफार्मर 12 दिनों में फेल
आस्था का पर्व छठ व्रतियों और उपभोक्ताओं में भारी निराशा
चंदवा : कामता के परसाही गांव में करीब डेढ़ माह बाद काफी जद्दोजहद के बाद दिनांक 23 अक्टूबर को विद्युत विभाग द्वारा परसाही में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था जो दिनांक 04 नवंबर को पुनः फेल व जल गया है, आस्था का पर्व छठ पूजा करने वाले छठ व्रती आशा देवी, ननकी देवी, कवीता देवी, सीमा देवी, बालो देवी, सिटीया देवी, ललीता देवी, किरन देवी, सोनवैत देवी, परवतिया देवी, गीता देवी, मनीता देवी, सुषमा कुमारी, रितवा देवी ने बताया कि ट्रांसफार्मर फेल होने जल जाने से शाम ढलते ही गांव में अंधेरा छा जाता है,
उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है, इस गांव में सात आठ घरों में आस्था का छठ पूजा होती है, छठ व्रतियों को अंधेरा की चिंता अभी से ही सताने लगी है,
सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, वार्ड सदस्य राजु साव
ने कहा कि नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी थी कि दिवाली व छठ पूजा अच्छे से मनेगी लेकिन अब नया ट्रांसफार्मर पुरी तरह से जल जाने के कारण छठ पूजा के अवसर पर ग्रामीणों में भारी निराशा है, नया ट्रांसफार्मर फेल जल जाने से लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं कि लगाया गया ट्रांसफार्मर नया था कि पुराना, आंखिर इतने कम समय में फेल अथवा जल कैसे गया, छठ व्रतियों और उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए गांव वासियों ने उपायुक्त महोदय अबु इमरान से तत्काल परसाही में नया ट्रांसफार्मर लगवाने की अनुरोध किया है।