Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

जमशेदपुर में रह रहे भाई अनिरुद्ध सरकार को बहन अनामिका सरकार ने ऑनलाइन भाई फोटा देखकर अपनी भाई बहनों के अटूट बंधन को पिरोए रखा

*आज के दिन, भाई फोटा यानी भाई दूज के पावन शुभ अवसर पर कोलकाता पुलिस हेड क्वार्टर भवानी भवन में कार्यरत, श्रीमान अभिजीत सरकार जी के सुपुत्री कुमारी अनामिका सरकार ने कोविड के सावधानियों को देखते हुए अनामिका ने जमशेदपुर में निवास कर रहे अपने भाई कुमार अनिरुद्ध सरकार को ऑनलाइन भाई फोटा देकर,अपने भाई बहनों के अटूट बंधन को पिरोए रखा.दोनों एक दूसरे के समक्ष रहने से तो वंचित रह गए,परंतु आगे भविष्य सभी का सुखद रहे इसीलिए इस बार ऑनलाइन भाई फोटा देकर इस रस्म को पूरा किया गया.*

Related Post