Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

बहनों ने आज अपने भाइयों को भाई फोटा देकर विधि विधान के साथ रस्म को पूरा किया

भाई फोटा यानी भाई दूज के पावन शुभ अवसर पर,कदमा के एक परिवार में सभी भाई बहनों ने मिलकर कोविड के सभी सावधानियों को बरतते हुए,सभी बहनों ने अपने अपने भाइयों को भाई फोटा देकर, जहां विधि विधान के साथ इस रस्म को पूरा किया गया,वहीं सभी भाइयों ने अपने बहनों के हर सुख दुख के समय भविष्य में उनके साथ खड़े रहने का संकल्प लिया.एवं सभी भाई एवं बहनों ने एक साथ मिलकर भगवान से जहां इस भीषण महामारी के संकट यानी कोरोना से निजात दिलाने का संकल्प लिया,वहीं साथ ही साथ सभी के सर्वांगीण मंगल कामना एवं दीर्घायु कामना हेतु प्रार्थना किया गया. परिवार में भाई एवं बहनों के रूप में काकोली दास,प्रसेनजीत सरकार,रंजीत सरकार, देबजीत सरकार,संजीत सरकार,अरिजीत सरकार, रिया सरकार,सायंतिका सरकार,श्रेया सरकार, आयुषी सरकार एवं सृष्टि सरकार. उपस्थित रहे

 

Related Post