Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

चतरा : प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को एक और बड़ा झटका। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रीजनल कमेटी सदस्य आक्रमण दस्ते का

चतरा : प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को एक और बड़ा झटका। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रीजनल कमेटी सदस्य आक्रमण दस्ते का दो कुरियर सह नक्सली समर्थक विशुन गंझू और पिंटू गंझू गिरफ्तार। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित लावालौंग थाना पुलिस की टीम ने जोजवारी गांव के समीप से किया गिरफ्तार। मोटोरोला व विभिन्न कंपनियों का 13 वॉकी-टॉकी सेट, दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन जप्त। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।

Related Post