बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के टोरी रेलवे जंक्शन के समीप झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस में एसीपी (Alarm Chain Pulling)करते तीन लोगों को आरपीएफ टोरी ने पकड़ा।
टोरी आरपीएफ पोस्ट में आवश्यक कार्रवाई के बाद राहुल कुमार रवि (पिता शंकर रविदास), विक्रम सिंह (पिता संजय सिंह) और अमित लिंडा (पिता स्व. गिदनो किंडो) सभी पतराटोली लोहरदगा को टोरी आरपीएफ पोस्ट में आवश्यक कार्रवाई के बाद रेल न्यायालय डालटनगंज भेज दिया गया। जहां 500-500 रुपया जुर्माना देकर वो छूट गए।
टोरी आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पर्व-त्योहार को लेकर सुरक्षा को देखते हुए विशेष सुरक्षा अभियान के तहत यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।
आरपीएफ इंसपेक्टर के साथ एसआई रौशन कुमार, मणिकान्त कुमार, अजीत कुमार, रोहित प्रताप और अन्य की टीम अभियान का हिस्सा बने हैं।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने कहा है कि रेल में यात्रा के दौरान सतर्क रहें। रेल संपति की रक्षा उनकी भी जिम्मेवारी है। स्पष्ट कहा है कि रेल नियमों की अवहेलना करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई तय है।