*झामुमो नेता श्री शुभम कुमार गिरी ने अति ग्रामीण सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्रों का किया दौरा।*
चंदवा प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत बरवाटोली के जवाखाड टोले में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को देखने पहुंचे झामुमो युवा नेता शुभम गिरी, भ्रमण के दौरान श्री गिरी ने वहां के ग्रामीणों से मिलकर पेंशन,राशन, आवास,बिजली एवं पेयजल के बारे में जानकारी ली। पीने के पानी के नाम पर एकमात्र कुंआ है जो बरसात के दिनों में गंदा हो जाता है,
इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों से बात करके कुएं की अविलंब मरम्मत कराने की बात कही। झामुमो नेता श्री शुभम कुमार गिरी में यह बताया कि राज्य के मुखिया आदरणीय हेमंत सोरेन जी का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की जन कल्याण योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
इस गांव के ग्रामीणों ने कहा कि आज तक हमारे बीच कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे, ग्रामीणों ने शुभम गिरी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जॉर्ज आइंद, उम्लेन सुरीन, रेजन बागे, निस्तर आइन्द, सुनीता आइंद, नेलन सुरीन, बहमनी आइंद, बेनेदिका कंडुलना,जयवंती भूइंया, दनियाल भुइयां इत्यादि अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।