Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

महुआडांड़ छत्तीसगढ़ रोड में चंपा घाटी के समीप ट्रक हुई दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत तीन घायल।

महुआडांड़ कुसमी झत्तीसगढ रोड में चंपा घाटी के समीप ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त जिसमें दो व्यक्ति का घटना स्थल पर हुई मौत तीन व्यक्ति हुई घायल जिसे महुआडाड पुलिस की सहयोग से महुआडाड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ डॉक्टर डी पी कशरी के द्वारा इलाज कर बेहतर इलाज के लिए वाहन चालक अनजर अहमद को सदर अस्पताल लातेहार भेजा गया उक्त घटना के बारे में बताया गया कि शंकरगढ छतिसगढ से सिमेंट लेकर महुआडाड आ रहा था उसी दौरान चम्पा घाटी में वाहन दुर्घटना हो गई वही घटनास्थल में 2 लोग की मौत भी हो गई है मृतक का नाम 1.तिलासाय बरगा ई उम्र 35 वर्ष पिता जगमोहन बर गाई 2. एड़ी बरगाई उम्र 36 वर्ष पिता चंद्र बरगाई दोनों जमडि शंकरगढ़ के निवासी थे। घटनास्थल पर महुआडाड थाना प्रभारी आशुतोष यादव, दल बल के साथ पहुंचे और दबे दोनों शवों को बाहर निकाला। और दोनों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है।

Related Post