Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

महुआडांड़ प्रखण्ड के बिजली उपभोक्ता बिजली बिल जमा करें नहीं तो की जाएगी कानूनी कार्रवाई।

महुआडांड़ बिजली विभाग के द्वारा ऑटो वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार कर बिजली उपभोक्ताओं को यह जानकारी दी जा रही है कि जो भी बिजली उपभोक्ता है वे सभी जल्द से जल्द बिजली का बिल जमा करें। अन्यथा बिजली बिल जमा नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बृहस्पतिवार को प्रचार ऑटो वाहन महुआडांड़ प्रखंड के चटकपुर गोठगांव काठो जोरी रेगाई, रामपुर, अंम्वाटोली आदर्श नगर समेत अन्य ग्रामों में जा जाकर प्रचार प्रसार कर रही है। वही इसे लेकर महुआडांड़ विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजेंद्र यादव ने कहा कि बहुत सारे बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा अभी भी बिजली बिल जमा नहीं किया गया है। जिसके लिए विभाग के द्वारा ऑटो वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों को जानकारी दी जा रही हैं कि 15 दिनों के अन्दर बिजली का बकाया बिल जमा कर दें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो लोग बिजली कनेक्शन नहीं लिए हैं और बिजली चोरी कर जला रहे हैं यह सभी बिजली का कनेक्शन ले ले अन्यथा पकड़े जाने पर उन सभी पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post