पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल के नेतृत्व में बीते 5 अक्टूबर को पोटका के कोकदा गांव में बिजली स्पर्श घात से आहतो पीड़ित परिवार के परिजनों द्वारा उपायुक्त के अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत के समक्ष घटना को संज्ञान में देने के बाद उनके निदेश पर सिविल सर्जन डॉ.ए.के.लाल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये कल ही मरीजों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया था तथा ईलाज जारी है। हादसे के बाद इनके ईलाज एम.जी.एम. अस्पताल में तत्कालीन हुई थीं तथा छुट्टी दी गई थी – सम्पूर्ण समस्याओं की समाधान नहीं होने के कारण सभी मरीजों को पुनः सदर अस्पताल में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है – समुचित जांच भी चल रही है ताकि समस्या की सही पता चले। ईलाज रत मरीजों का नाम – शिवाली भकत, संगीता भकत, सुमति भकत, रोहन भकत, कमलेश भकत, अंकिता भकत आदि। साथ ही उप विकास आयुक्त स्तर पर बिजली विभाग से सरकारी प्रावधानानुरूप जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात चल रही है।