महुआडांड़ अनुमंडल सभागार में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत सभी विभागों की समीक्षत्मक बैठक संपन्न हुई।बैठक में प्रखंड एवं अंचल 14वे वित्त,15वे वित्त,मनरेगा,आंगनबाड़ी,शिक्षा विभाग,स्वक्छ भारत मिशन,जमीन म्युटेशन समेत सभी कार्यो में की गई खर्च एवं सभी अपूर्ण कार्यो की समीक्षा पंचायतवार की गई।बैठक में एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने सभी पंचायत सेवक एवं संबंधित विभाग के कर्मियों से मनरेगा,पीएम आवास,शौचालय,जेएसएलपीएस,14वे वित्त के तहत लगाए गए सोलर जलमीनार एवं 15 वे वित्त से कराए गए कार्य की समीक्षा की साथ ही सभी अपूर्ण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।इस मौके पर बीडीओ अमरेन डांग,मनरेगा बीपीओ,14 वे वित्त प्रखंड समन्यवयक मनोरमा टोप्पो,एसबीएम प्रखण्ड समन्वय गंगा प्रसाद,पीएम आवास प्रखण्ड समन्वय पूनम, ठिठियो,जीपीएस कामाख्या नारायण सिंह समेत सभी पंचायत मुखिया पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।