Breaking
Wed. Nov 12th, 2025

माओवादियों के द्वारा एक दिवसीय आहुत बंदी का महुआडांड़ में दिखा मिलाजुला असर।

लखीमपुर खीरी नरसंहार के खिलाफ़ बिहार रीजनल कमेटी के माओवादियों के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 17 अक्टूबर को बिहार झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश में बंद का आह्वान किया गया था। इस बंदी को लेकर महुआडांड़ में मिलाजुला असर देखने को मिला। कुछ दुकानें खुली एवं कुछ दुकानें बंद देखी गई। वही बस स्टैंड, बिरसा चौक, रामपुर चौक, मुख्य बाजार में लोगों का आवागमन नगन्य रहा। वही लम्बी दुरी वाले बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा। सवारियों को बस स्टैंड इंतजार करते देखा गया। वही बंद के दौरान महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव के द्वारा जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कहीं भी अप्रिय घटना ना हो।

Related Post