पोटका प्रखंड अंतर्गत चकड़ी पंचायत के रादुड़ ग्राम निवासी सह झामुमो चकड़ी पंचायत अध्यक्ष सतीश चन्द्र सरदार जी का सुपुत्र उत्तम सरदार उम्र 8 वर्ष डेंगू( मलेरिया) से ग्रसित होने के कारण पूर्ण हेल्थ केयर हल्दीपोखर में भर्ती हैं। इसकी सूचना मिलते ही माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी हल्दीपोखर के पूर्ण हेल्थ केयर अस्पताल मैं डेंगू पीड़ित बच्चे से मिलने पहुंचे और उसके स्वस्थ की जानकारी डॉक्टर से ली साथ ही पीड़ित परिवार को हौसला अफजाई कर पीड़ित जल्द से जल्द ठीक हो इसकी कामना की मौके पर पूर्ण र्हेल्थ केयर के प्रमुख डॉक्टर सुकान्त शीट से वार्तावलाप की
पोटका विधायक श्री संजीव सरदार पंचायत अध्यक्ष सतीश चंद्र सरदार के सुपुत्र को देखने हल्दीपोखर के पूर्ण हेल्थ केयर पहुंचे
