Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

पोटका के शंकरदा गांव में दिन-ब-दिन बढ़ रहा है डायरिया का प्रकोप

पोटका प्रखंड के शंकरदा गांव में दिन वो दिन बढ़ रहा है ‘ डायरिया ” का प्रकोप। दुर्गा पूजा के कुछ दिन पहले से जारी है मरीजों की संख्या । एक के बाद एक के आक्रांत होने की जारी है शिलशिला । आज तक कुल 09 लोग बने मरीज – जिसमें से एक वृद्धा ईलाज के दरम्यान मर्सी अस्पताल में कल ही तोड़ी दम। अब तक गांव के जो लोग हुये डायरिया से आक्रांत (सब से पहले) – 1) ममता गोप, 2) जयंती गोप (6वर्ष), 3) अबला गोप, 4) अनिल भकत, 5) पुष्प गोप, 6) जान्हवी नायेक, 7) भाग्यवती गोप, 8) कुमुदिनी दास (गर्भवती), 9) लिपी दास (4वर्ष), इसमें से भाग्यवती गोप कल से मर्सी अस्पताल में ईलाजरत है – स्थिति गंभीर है तथा अबला गोप की ईलाज के दरम्यान मर्सी में ही मृत्यु हो गई । फिर आज 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कुमुदिनी दास एवं उनके लड़की लिपि दास को पोटका सी.एच.सी.भेजा गया – जँहा ईलाजरत है । स्थिति की गंभीरता को देखते हुये छोटका के जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा सी.एच.सी. प्रभारी पोटका तथा सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम को सूचित किया गया तथा रोक थाम की त्वरित एवं समुचित कार्रवाई की अनुरोध कि गई – अंततः जिप सदस्या के आग्रह पर त्वरित कार्रवाई के तहत प्राथमिक मेडिकल टीम के रूप में फार्मासिष्ट डॉ.मानवेंद्र गोप एवं ए.एन.एम्. रीना कुमारी पंहुचे गांव साथ में स्वास्थ्य सहिया – जयंती भकत घर घर में जाकर पीड़ित परिवारों की हालचल पुछे – बचाव की गाइड लाइन दिये साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र शंकरदा में गांव की स्थित की सुधर तक के लिये सी.एच.सी.प्रभारी के निदेश पर मरीजों की तत्काल सेवा हेतु आपात सेवा की व्यवस्था भी किया गया है। कल प्रभारी स्वयं जिला टीम के साथ शंकरदा पंहुचेंगे।

Related Post