Breaking
Mon. Jul 14th, 2025

कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह को लेकर चंदवा में तैयारी जोरों पर

कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह को लेकर *चंदवा* में तैयारी जोरों पर

*चंदवा से सैंकड़ों कार्यकर्ता लेंगे भाग*

*लगाए जा रहे हैं पोस्टर बैनर*

चंदवा (लातेहार) कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह को लेकर चंदवा में तैयारी जोरों पर है, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान व सेवादल जिला अध्यक्ष बाबर खान और हाफिज शेर मोहम्मद ने बताया कि इसकी तैयारी को लेकर जगह जगह पोस्टर बैनर लगाए जा रहे हैं, इस कार्यक्रम में केंद्रीय नेता तारिक अनवर साहब, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, झारखंड सरकार में मंत्री रामेश्वर उरांव, माननीय राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू समेत कई राष्ट्रीय स्तर के नेता भाग लेंगे।

इस कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह में चंदवा प्रखंड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे, यह समारोह लोकप्रिय विधायक रामचंद्र सिंह और जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव के नेतृत्व में आयोजित किया गया है, इसकी सफलता को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नेताओं के बीच संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

Related Post