Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

सामुदायिक स्वच्छता परिसर में लटका है ताला, ग्रामीण कैसे करें उपयोग गारू

*सामुदायिक स्वच्छता परिसर में लटका है ताला, ग्रामीण कैसे करें उपयोग*

*गारू*
गारू प्रखंड के कई सार्वजनिक स्थानों पर स्वस्थ भारत मिशन के मद्देनजर सामुदायिक स्वच्छता परिसर (शौचालय) बनाया गया है। 2 अक्टूबर यानी गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर डेकोरेशन कर इसका उद्घाटन भी किया गया, परंतु उसके बाद से ताला बंद करके छोड़ दिया गया है। आसपास के लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जल सहिया के देखरेख में तथा स्वस्थ भारत मिशन गारू प्रखंड समन्वयक के निर्देश पर गांधी जयंती के दिन इसका उद्घाटन किया गया, तब से आज तक शौचालय में ताला ही लटका हुआ है। इस संबंध में एसबीएम गारू प्रखंड समन्वयक राजीव कुमार ने बताया कि, इसकी स्वच्छता तथा रखरखाव की जिम्मेदारी जल सहिया तथा ग्रामीणों को ही सौंपा गया है। प्रखंड के मारोमार तथा डेढ़गांव ग्रामीणों ने प्रशासन से ताला खोलने का अनुरोध किया ताकि वे लोग शौचालय का उपयोग कर सकें।

Related Post