*बारेसांढ़ में वैक्सीनेशन के लिए भेजा गया मेडिकल टीम, लोगों ने लिए कोविड-19 का वैक्सीन*
*गारू*
गारू प्रखंड के बारेसांढ़ में चार अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग मेडिकल टीम ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए। बारेसांढ़ बाजार, ललमटिया, यादव मोड़ तथा डेढ़गांव में अलग-अलग मेडिकल टीम ने सोमवार सुबह से ही कैंप लगाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाये। इस अवसर पर वैक्सीन से वंचित कई लोगों ने पहला डोज़ भी लिए, तथा कई लोगों ने दूसरा एवं आखरी वैक्सीन लेकर कोरोना के विरुद्ध देश की लड़ाई में अपना कदम बढ़ाये। मौके पर एमपीडब्लू संतोष कुमार, एएनएम सुनीता मिंज,सीएचओ नीतू कुमारी, सुशीला तिर्की, टेरेसा तिर्की व अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।