Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

महुआडांड़ संत जेवियर्स कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा लिखित पुस्तक का हुआ विमोचन।

  1. संत जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ के सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय बाड़ा के द्वारा लिखित पुस्तक ‘छोटानागपुर की भूमि व्यवस्था: एक ऐतिहासिक अध्ययन’ का विमोचन माननीय विधायक लोबिन हेम्ब्रम, बोरियो विधानसभा के द्वारा सोमवार को सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर विधायक आवास राँची में एक सादे समारोह में अति गणमान्य लोगों की उपस्थिति में स्वागत गान द्वारा श्री लोबिन हेम्ब्रम का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का परिचय कराते हुए डॉ. संजय बाड़ा ने बतलाया कि इस पुस्तक में छोटानागपुर के आदिवासियों के भूमि के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य में महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराई गई है। जिसके विषय में जानकारी रखना आज के वर्तमान संदर्भ में भावी पीढ़ी के लिए अत्यावश्यक है। इस अवसर पर माननीय विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने आदिवासियों के भूमि संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के इस प्रयास की सराहना की एवं बतलाया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में यदि भूमि सुरक्षा कवच सीएनटी एक्ट एवं एसपीटी एक्ट न होता तो झारखंड की भूमि में एक गाछ भी न बच पाता। इन सशक्त कानूनों के बावजूद आदिवासियों की भूमि धड़ल्ले से स्थान्तरित एवं बिक्री हो रहीं है जिसपर आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो. बिउला भेंगरा एवं प्रो नेहा मिंज ने किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुजूर, कृष्णा लकड़ा, रिचर्ड टोप्पो, मुर्मू सर्, प्रो वर्षा, प्रो रूपम, प्रो नीला, प्रो अनिल, प्रो मुकुल, प्रो रीमा, प्रो रोनित एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Post