Mon. Nov 4th, 2024

महुआडांड प्रखंड सभागार में सोमवार को एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने प्रखंड के सभी बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक की।बैठक में बीडीओ अमरेन डांग भी मौजूद थे।समीक्षा बैठक में एसडीएम श्री सुरीन ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रखंड अंतर्गत सभी बूथों की विस्तृत जानकारी ली,साथ ही समीक्षा के क्रम में सभी बूथों अंतर्गत प्राप्त हुए फॉर्म 6,7 एवं 8 की जानकारी ली साथ ही कई दिशानिर्देश भी दिए।गौरतलब है कि प्रखंड में 30 नवंबर तक मतदाता पुनिरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसमें सभी 18 साल के मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं हटाने आदि कार्य किया जा रहे है।इस मौके पर जीपीएस कामाख्या सिंह,बड़ा बाबू ललन प्रसाद,पंचायत सेवक भीखू प्रसाद,कंप्यूटर ऑपरेटर धीरज,इमरान खान,अभय आदि मौजूद थे।

Related Post

You Missed

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में आज करेंगे दो चुनावी रैलियां, गढ़वा और चाईबासा में जनसभा को करेंगे संबोधित रांची।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य झारखंड में दो महत्वपूर्ण रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली गढ़वा में और दूसरी रैली चाईबासा में आयोजित की जाएगी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई-भाषा को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह करीब 11 बजे बिहार के गया हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा गढ़वा पहुंचेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। गढ़वा में रैली के बाद प्रधानमंत्री मोदी रांची पहुंचेंगे, जहां से वे चाईबासा के लिए रवाना होंगे। चाईबासा में उनकी रैली दोपहर लगभग 2.30 बजे आयोजित होगी, जिसमें वे क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जो झारखंड के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी भी हैं, ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री की इन रैलियों से राज्य में भाजपा के प्रचार अभियान को बल मिलने की उम्मीद है।