महुआडांड प्रखंड सभागार में सोमवार को एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने प्रखंड के सभी बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक की।बैठक में बीडीओ अमरेन डांग भी मौजूद थे।समीक्षा बैठक में एसडीएम श्री सुरीन ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रखंड अंतर्गत सभी बूथों की विस्तृत जानकारी ली,साथ ही समीक्षा के क्रम में सभी बूथों अंतर्गत प्राप्त हुए फॉर्म 6,7 एवं 8 की जानकारी ली साथ ही कई दिशानिर्देश भी दिए।गौरतलब है कि प्रखंड में 30 नवंबर तक मतदाता पुनिरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसमें सभी 18 साल के मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं हटाने आदि कार्य किया जा रहे है।इस मौके पर जीपीएस कामाख्या सिंह,बड़ा बाबू ललन प्रसाद,पंचायत सेवक भीखू प्रसाद,कंप्यूटर ऑपरेटर धीरज,इमरान खान,अभय आदि मौजूद थे।