Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

बस की चपेट में आने से बैल की मौत, गुस्साये ग्रामीणों ने चापीपाठ ग्राम के पास नेतरहाट रांची रोड किया जाम।

महुआडांड प्रखंड के नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम चापीपाठ में लोहरदगा से महुआडांड आने शालू यात्री बस के चपेट में बैल आने से उसकी मौत हो गई। वही बस महुआडांड बस स्टैंड आ गई शुक्रवार शाम की घटना थी। वही दूसरे दिन शनिवार को बस गुजरने के समय पर ग्रामीणों द्वारा चापीपाठ ग्राम में नेतरहाट रांची मुख्य पथ को जाम कर रखा था। जैसे ही बस पहुंची ग्रामीणों ने बस चालक और कंडेक्टर को रोककर मुआवजा देने के लिए कहा इस क्रम में लगभग दोनों ओर रोड पर आधे घंटे तक जाम की स्थिति बन गई थी। वही शालू बस के कंडेक्टर द्वारा तुरंत पांच हजार पांच सौ रूपये देकर बाकी पैसा बाद में देने की बात कह भीड़ को शांत कराया । बताते चले गाँव के महावीर उरांव की बैल की मौत हुई थी।

Related Post