Breaking
Thu. Mar 20th, 2025

महुआडांड़ अनुमंडल सभागार में रैयतों को मुआवजा भुगतान को लेकर लगाया गया शिविर।

उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार सड़क चौड़ीकरण एवं सड़क नवनिर्माण में अधिगृहित हुई गैर विवादित भूमि के रैयतों को शनिवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में आयोजित विशेष शिविर मुआवजा हेतु कागजात जमा किया गया।शिविर की शुरुवात जिला भू अर्जन पदाधिकारी जय ज्योति सामंता एसडीएम नीत निखिल सुरीन एवं सीओ अमरेन डांग ने उपस्थित रैयतों को मुआवजा संबंधित जानकारी देते हुए आवश्यक कागजात की जानकारी दी।एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने बताया कि बिरसा चौक से लोध फॉल तक सड़क चौड़ीकरण एवं मेराम-अम्बोऑटोली-चंपा-छतीसगढ़ सीमा तक बने पथ निर्माण में अर्जित भूमि के रैयतों को भुगतान हेतु खतियान,लगान रसीद,आधार कार्ड,वोटर आई कार्ड,बैंक पासबुक की छाया पत्र,शपथ पत्र,वंशावली प्रमाण पत्र,रंगीन फोटो एवं नोटिस की मूल प्रति शिविर में जमा करना है,जिससे उन्हें मुआवजा की भुगतान कराया जा सके।इस दरम्यान कुल 540 रैयतों में 14 रैयतों ने अपना संपूर्ण कागजात जमा किया,मौके पर 29 रैयतों को नोटिस निर्गत किया गया।वही बाकि रैयतों के जरूरी कागजात में कुछ कमियां रहने की वजह से उन्हें जल्द पूर्ण कर जमा करने को निर्देशित किया गया।वही शिविर में कई ग्रामीणों ने जमीन संबंधित एवं अन्य मामलो से जुड़े आवेदन भी सौपे जिसपर जल्द ही संबंधित कर्मियों को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वहीं बिरसा चौक से लोध फॉल तक 17 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण मे अम्वाटोली मौजा के खाता 213 प्लाट 589 रकबा 4 डिसमिस जमीन अम्वाटोली के रयैत दमयानुस तिर्की का अधिग्रहण हुआ लेकिन मुआवजा नोटिस सेबिसतयानि लकड़ा को नोटिस मिला है।वही शास्त्री चौक से मेराम अम्वाटोली, चम्पा छत्तीसगढ सीमा तक 7 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण मे अम्वाटोली मौजा खाता 247 प्लाट 892 के 0.07 डिसमिस जमीन अम्वाटोली के रयैत फैकलिन टोप्पो का अधिग्रहण हुआ है,लेकिन मुआवजा नोटिस लुईस कुजूर पिता तूसू कुजूर को मिल गया जबकि नोटिस मे फोटो रयैत फैकलिन टोप्पो का लगा है।शिविर में अम्बोआटोली,रेगाई ,हामीखास,लोध,असनारी,मिर्गी,तेवाही,काठो,चंपा,मेराम,ताहिर एवं बरटोली के रैयतों समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post