Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

ओरसापाठ पंचायत जाने की सड़क है काफी जर्जर,कभी घट सकती है बड़ी घटना, श्रमदान कर की बार की गई है मरम्मति।

महुआडांड मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर ओरसापाठ पंचायत जाने वाली सड़क हामी ग्राम से लेकर पहाड़ी रास्ते होते ओरसापाठ तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है । वही पहाड़ी रास्ता होने के कारण कभी भी कंमाडर जीप, वाहन सहित कई छोटे वाहनों को इस रास्ता में आवागमन में बहुत दिक्कत होती है। हमेशा ही दूर्घटना होने की संभावना बनी रहती है ।कई बार पंचायत के सभी ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर सड़क का मरम्मत कर चलने बनाया जाता रहा। वही वन विभाग के द्वारा भी समय समय पर मोरम मिट्टी गिरा कर मरम्मत करने का काम किया जाता रहा है। फिर भी सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई है । इस सड़क से महुआडांड वासियों का हमेशा छत्तीसगढ़ राज्य आना जाना लगा रहता । इस सड़क निर्माण के लिए कई बार टेन्डर निकाला जा चुका है । लेकिन वन विभाग के द्वारा हर वन क्षेत्र होने की बात कर सड़क निर्माण में अड़चन डाल दिया जाता। जिससे कारण 10 वषोॅ से सड़क निर्माण कार्य लटका हुआ है।

Related Post