झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोध फाल में विश्व वन प्राणी सप्ताह तहत महुआडांड़ वन कर्मियों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसके उपरांत सभी लोग लोध फॉल पहुंचे। दूध फुल पहुंचकर वहां पर सफाई अभियान चलाया गया। और वहां पर आए लोगों से साफ सफाई रखने की अपील की। मौके पर वनरक्षी राजेश उरांव, गौरीशंकर ,वनटेकर प्रसाद यादव बसीर अंसारी, नुर मोहम्मद, कान्हाई यादव, कारलुस लकड़ा, सिलवेरियस कुजूर, अजय कुजूर आदि उपस्थित थे