Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

विधायक श्री संजीव सरदार के पहल मिशन एजुकेशन अभियान के तहत तेतला पंचायत के पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्रों का संचालन किया जाएगा

 

 

पोटका के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार के पहल मिशन एजुकेशन के तहत पोटका प्रखंड के तेतला पंचायत मे पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का संचालन किया जायेगा. इसको लेकर तेंतला पंचायत की मुखिया दीपांतरी सरदार की अध्यक्षता मे विशेषज्ञ की टीम द्वारा एक तैयारी बैठक तेंतला पंचायत भवन मे किया गया. इस बैठक मे पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र खोलने की रूपरेखा तय किया गया एवं स्थानीय छात्र-छात्राओं के बीच काउंसिलिंग किया गया. इस दौरान बताया गया कि यह एक अच्छी पहल है. इसमे सभी को सहयोग करने की जरूरत है. पुस्तकालय सह अध्ययन का नामकरण भूमिज विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगानारायण सिंह पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र रखने का निर्णय लिया गया. पुस्तकालय मे कक्षा छह से 12वीं तक एनसीइआरटी के सभी पुस्तकों के साथ-साथ तभी झारखंड पुलिस, क्लार्क, बैंकिग, रेलवे, सिविल सर्विस की तैयारी से संबंधित पुस्तक रखा जायेगा. प्रतिदिन बच्चे यहां सेल्फ स्टॉडी करेंगे. यहां कंप्युटर एवं ऑनलाईन क्लासेस की भी सुविधा दिया जायेगा. समय-समय पर बाहर से ट्यूटर के साथ-साथ विशेषज्ञ को बुलाकर क्लास एवं काउंसिलिंग कराया जायेगा. इस बैठक मे मुख्य रूप से कोल्हान के लाईब्रारीमैन के नाम से प्रसिद्ध कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप ने कहा कि इसके खुलने से 250 से अधिक यूवाओं को मार्गदर्शन के साथ पढ़ाई जारी रखने में सहयोग प्राप्त होगा. इस अवसर पर घाटशिला कॉलेज के प्रो इंदल पासवान, सर्जेंट मेजर रांधो देवगम, थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, एसआइ रीतेश तिग्गा, एसआइ बालकृष्ण उरांव, स्थानीय मनोरंजन सरदार, लाल सरदार, प्रोरंजन सरदार, असीत सरदार, गुरूचरण सिंह, सूरज गोप, विष्णु सरदार समेत अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Related Post