Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

लातेहार : जंगली हाथियों ने दो ग्रामीणों को कुचल कर मार डाला, दो मवेशियों की भी ली जान

*लातेहार : जंगली हाथियों ने दो ग्रामीणों को कुचल कर मार डाला, दो मवेशियों की भी ली जान*

लातेहार : जिले के बारियातू टीओपी अंतर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर जंगली हाथियों ने गुरुवार की रात व शुक्रवार की सुबह जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने दो ग्रामीणों की जान ले ली जबकि दो मवेशियों को कुचलकर मार डाला। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

*मवेशियों को लेकर जा रहे अधेड़ की ली जान*

गुरुवार की सुबह मनातू ग्राम के अम्बाखाड़ टोला निवासी गोविन्द यादव (50) अपने मवेशियों को लेकर आराडाका जंगल चराने जा रहे थे। इसी दौरान हाथियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया और पटक-पटक कर उनकी जान ले ली।

*शौच के लिए गए युवक को कुचलकर मार डाला*

इसके बाद हाथी सिबला पंचायत के बेसरा ग्राम पहुंचे जहां शौच के दिपनधरी दोहर गए सुबोध उरांव (35) को अपने चपेट में लिया और कुचल कर मार डाला।

*दो मवेशियों को भी मार डाला*

इस दौरान हाथियों ने अमरवाडीह पंचायत के गढ़वाटांड़ निवासी रामवृक्ष उरांव के घर के समीप बंधे दो मवेशियों को कुचल कर मार डाला।

*प्रशासन ने आक्रोशित ग्रामीणों से की वार्ता*

घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। हालांकि घटना की जानकारी के बाद बारियातू बीडीओ सह सीओ प्रतिमा कुमारी व बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता की। मौके पर पीड़ित परिवार को 40 हजार रुपये सहायता राशि दी गई।

*पिछले एक साल से हाथियों के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण*

आपको बता दें कि पिछले एक वर्ष से बारियातू प्रखंड में हाथियों का झुंड उत्पात मचा रखा है। इस दौरान हाथियों ने कई ग्रामीणों की जान ले ली है और सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को बर्बाद कर दिया है। लेकिन वन विभाग के द्वारा इन हाथियों को भगाने को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

*अब तक किसी ने नहीं ली सुध*

हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को बचाने के लिए न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही जिला प्रशासन के अधिकारी अब तक कोई ठोस पहल किया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Related Post