Breaking
Sat. Jun 14th, 2025

संघर्ष फाउंडेशन द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर मानव सेवा का एक अभियान

, नवरात्रि के पहला दिन प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के श्रीमान कुमारेस हाजरा जी ने अपना 17 बी वार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी SDP रक्तदान करते हुए अपना 56 वा स्वैच्छिक रक्तदान के आंकड़े को जहां पूर्ण किया,वहीं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सिंगल डोनर प्लेटलेट्स रक्तदान के क्षेत्र में 216 वा रक्तदान के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया. जहां नवरात्रि के शुरुआत से ही कलश स्थापना के साथ-साथ कई घरों में एवं समाज में पूजा की विधिवत शुरुआत हो जाती है.वहीं धरातल पर कार्य करने वाली संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन नवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर 9 दिनों तक प्रतिदिन समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग अलग अभियान चलाकर इस कोरोना जैसे भीषण महामारी के संकट के समय अपना अपना कर्तव्य का पालन करते हुए श्री श्री मां दुर्गा को कर रहा है समर्पित.ताकि पूरे समाज में जरूरतमंदों तक पहुंच अपनी सेवाएं प्रदान कर सके प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन.इस शुभ घड़ी मैं जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम.श्रीमान संजय चौधरी जी जमशेदपुर ब्लड बैंक के तकनीशियन श्रीमान मनोज,श्रीमान सुभोजीत,श्रीमान सुदीप प्रमाणिक.प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से निर्देशक अरिजीत सरकार एवं सुमन दास शर्मा. उपस्थित रहे

Related Post