नेतरहाट में होटल संघ के द्वारा गुरुवार को सफाई अभियान चलाया गया। यह सफाई अभियान कोयल व्यू प्वाइंट, बाजार ताड़, सनसेट पॉइंट नेतरहाट तालाब के आस पास समेत अन्य स्थानों पर चलाया गया। इसे लेकर नेतरहाट होटल संघ के लोगों का कहना है कि हम लोगों के द्वारा यह सफाई अभियान हमेशा चलाया जाएगा हम सभी मिलकर नेतरहाट को साफ सुथरा रखेंगे।साफ सफाई रखने से कई तरह की बीमारियां दूर होती है। साफ-सफाई रखेंगे तो ही हम सभी स्वस्थ रह पाएंगे। नेतरहाट झारखंड की रानी कही जाती है। देश-विदेश के लोग नेतरहाट को जानते हैं।और देश विदेश से सैलानियों का है यहां आना जाना लगा रहता है। और यहां आकर यहां के हसीन वादियों का अवलोकन करते हैं। हम लोगों की प्राथमिकता होगी कि हमेशा सफाई अभियान चलाकर नेतरहाट के विभिन्न स्थानों को भी साफ सुथरा रखा जाए। इस सफाई अभियान में होटल रवि शशि के शशि कुमार रवि कुमार, होटल लेकव्यू के मनीष सिंह, नेतरहाट रिसोर्ट के चंदन कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।