आज दिनांक 23/07/21
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विजय महतो के नेतृत्व में कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़ी संख्या में आम जनता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला प्रशासन के विरुद्ध जन आक्रोश रैली निकाल कर जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बिजय महतो ने कहा कि सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सह भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष श्री मनोज चौधरी पर हमला होने की घटना के पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा दोषियों की गिरफ्तारी तो दूर उनपर मुकदमा तक दर्ज न किया जाना प्रशासन की मनसा को दर्शाता है,
जबकि पूर्व में मेरे नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने को लेकर माँगपत्र सौंपा था,
ऐसा लगता है कि झामुमों की हेमंत सोरेन सरकार राजधर्म भूल कर बंगाल के टीएमसी सरकार के तानाशाही,गुंडागर्दी वाले आचरण का अनुशरण कर रही है,
बरसात के इस मौसम में इतनी बड़ी संख्या में आम जनता और खासकर महिलाओं का प्रशासन के बिरोध में सड़क पर उतरना जनाक्रोश को दर्शाता है,
श्री बिजय महतो ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए निष्पक्ष तरीके से कार्य करने की हिदायत दी, उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को कमजोर समझने की भूल इन्हें काफी महंगी पड़ेगी,
भाजपा अध्यक्ष श्री बिजय महतो ने कहा हम प्रशासन को दोषियों पर कार्यवाई को लेकर और दो दिन का समय देते हैं, अगर फिर भी न्याय न मिला तो हम राज्य सरकार और जिला प्रशासन के विरुद्ध राजभवन पर धरना देने का कार्य करेंगे,
आज के इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री बिजय महतो के अलावा भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री गणेश माहली, जिला मंत्री श्री मनोज तिवारी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री मुजाहिद खान,जिला मीडिया सह प्रभारी श्री सोहन सिंह, युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री अभिषेक आचार्या, मंडल अध्यक्ष श्री बद्री दरोगा, श्रीमती मोनिका घोष,श्रीमती पिंकी मोदक, श्री सुमित चौधरी, श्री सुदीप पटनायक,श्री विद्यासागर दुबे, श्री बीजू दत्ता, श्री बिंदेश्वरी महतो, श्री रवि सतपति, श्री राजीव महापात्रा,श्री परसुराम कवि की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही ।