Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने की गौ माता की सेवा

जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए सोमवार को टाटानगर गौशाला जुगसलाई में 155 गर्भवती गौ माता की सेवा की गई। शाखा द्वारा गौशाला में चोकर, गुड, हरी साग एवं दो गर्भवती गाय जिस ने बछड़े को जन्म दिया उनकोे हलवा भी खिलाया गया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व एवं शाखा सचिव कविता अग्रवाल समेत शाखा सदस्यों की देखरेख में संपन्न हुआ।

शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी ने टाटानगर गौशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा गौ सेवा अद्भुत कार्य है उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने कहा कि इस कोरोना महामारी में भी गौशाला कमेटी के लोग घर से बाहर निकल कर गौ माता की सेवा कर रहे हैं यह कार्य बहुत ही अद्भुत ओर नेक है।

Related Post